Agneepath Scheme Protest बिहार-UP से लेकर दिल्ली तक बवाल, ट्रेनों पर असर, जानें ताजा अपडेट
मुख्य बातें,
Agnipath Scheme Protest Live Updates: केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार, यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत देश के सात राज्यों में युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवाएं
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थोड़ी ही देर में ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी. साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें भी जल्द यात्रा शुरू करेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत, बोले जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्षा सेवाओं में भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ योजना’ में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं की चिंताओं से वाकिफ हैं. बता दें कि ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और इस दौरान रेलगाड़ियों में आगजनी, सार्वजनिक और पुलिस वाहनों में आग लगाये जाने की घटनाओं के बीच सरकार ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी थी.
कांग्रेस ने किया पीएम मोदी पर हमला
अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार अगर ये स्पष्ट रूप से कह देती तो सही होता क्योंकि भाजपा और PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक के बाद एक क्रांति हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ये क्यों नहीं कहती कि हम वेतन और पेंशन नहीं दे सकते, इससे हमारी वित्तीय हालात बदतर होती जा रही है इसलिए ये पैसा बचाने के लिए अगली पीढ़ी के नौजवान जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके भविष्य से हम खिलवाड़ कर रहे हैं.
आइसा का ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन, आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार बंद किये गये
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि सशस्त्र बलों में भर्ती की केंद्र की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) के सदस्यों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार शुक्रवार को बंद कर दिये गये. आइसा के सदस्यों ने ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस के रवैये के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने क्या कहा
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं. इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 रेलगाड़ियां निरस्त की
पूर्वोत्तर रेलवे एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि, रेलवे स्टेशन के बाहर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में कुछ लोगों ने आग लगा दी, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि युवाओं के आंदोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 रेलगाड़ियां निरस्त की हैं. इसमें वाराणसी-छपरा, छपरा-औरिहार, बलिया-वाराणसी, आजमगढ़-वाराणसी, प्रयागराज-रामबाग-मऊ, छपरा-वाराणसी, थावे- मसरख, मसरख-थावे, वाराणसी-बलिया और बनारस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 15 ट्रेन को फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है और हालात सही होने पर उन्हें एक-एक करके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है.
‘अग्निवीर’ के रूप में सेना में शामिल होने का लाभ उठाएं
अग्निपथ पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हम अपने युवाओं से भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान करते हैं.
सेना में भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम शीघ्र
‘अग्निपथ’ योजना पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सेना में भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा.
थल सेना प्रमुख का बयान
थल सेना प्रमुख ने कहा है कि ‘अग्निपथ’ के तहत आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष करने के निर्णय से भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं को अवसर मिलेगा.
कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित
युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. एकलव्य चक्रवर्ती (CPRO) ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक(टी)एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस रद्द हुई.
दिल्ली के ITO पर विरोध प्रदर्शन जारी
देश की राजधानी दिल्ली में अग्निपथ योजना के खिलाफ SFI का ITO पर विरोध प्रदर्शन जारी है. आपको बता दें कि बिहार-यूपी-झारखंड सहित कई राज्यों में प्रदर्शन छात्र कर रहे हैं.
बंगाल में अग्निपथ योजना का विरोध जारी
बंगाल में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. हावड़ा ब्रिज पर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने ब्रिज को खाली करवा लिया है.
बल्लभगढ़ में मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं निलंबित
सेनाओं में भर्ती की केंद्र की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पलवल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है.
‘अग्निपथ’ के खिलाफ इंदौर में ट्रेन रोककर पथराव, पुलिस लाठीचार्ज
सैन्य बलों में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ इंदौर में रेल पटरियों पर जुटे करीब 600 युवाओं ने शुक्रवार को कई ट्रेन रोककर पथराव किया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस छोड़ा. पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने ‘बताया कि करीब 600 युवा अलग-अलग समूहों में आकर शहर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर एकत्र हो गए जिससे कुछ ट्रेन रोकनी पड़ीं.
‘अग्निपथ’-विरोधी आंदोलन भारत में बेरोजगारी के संकट को दर्शाता है
रक्षाकर्मियों की भर्ती संबंधी केंद्र की नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बीच, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है. केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया, इस ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं.
तेलंगाना में भी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
तेलंगाना में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और एक ट्रेन में आग लगा दी.