Friendship Day 2022

International Friendship Day 2022आप अपने ‘जिगरी दोस्त या यार ‘को भेजो ये प्यारी संदेश,

Happy Friendship Day 2022: यदि आप फ्रेंडशिप डे को अपने दोस्तों के लिए खास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने दोस्तों को खास संदेश भेज सकते हैं.

Happy Friendship Day 2022: कहने के लिए दोस्तों से खून का रिश्ता नहीं होता है लेकिन उनके साथ बॉन्डिंग सगों से ज्यादा मजबूत होती है. 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का मकसद अपने दोस्तों को इस बात का अहसास करवाना है कि हमारी लाइफ में उनकी क्या अहमियत है. ऐसे में आप इस खास दिन अपने दोस्तों को कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उनकी कीमत का अहसास करवा सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप फ्रेंडशिप डे पर किन संदेशों को भेज सकते हैं.

दोस्तों को भेजें ये संदेश

  1. अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
    जब तू कुबूल है
    तो तेरा सब कुछ कुबूल है.
    International Friendship Day 2022
  2. सच्ची दोस्ती रातोंरात नहीं होती.
    इसे समझने के लिए कठिन समय और कई परिस्थियों से गुजरना होता है.
    मेरी सच्ची दोस्त बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!
    International Friendship Day 2022
  3. यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है,
    जो दोस्तों की जिदगी में मिठास घोलती है.
    International Friendship Day 2022
  4. सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते,
    न तो किसी के पैरों में और न ही किसी की नज़रों में.
    International Friendship Day 2022
  5. जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
    तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती.
    चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाए,
    उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती.
    International Friendship Day 2022
  6. दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
    रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी.
    जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
    उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.
    International Friendship Day 2022

friendship day

friendship day 2022

friendship day 2022 date

friendship day 2022 date and day

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *